1 . छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपदों का वर्णन कीजिए । उत्तर - छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपद - छठी शताब्दी ई०पू० में उत्तर भारत में अनेक विशाल और । *शक्तिशाली स्वतंत्र राज्यों की स्थापना हुई जिन्हें महाजनपद कहा गया । *बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तर निकाय के अनुसार उस समय 16 महाजनपद विद्यमान थे जिनका वर्णन निम्नानुसार है 1 . अंग - यह जनपद आधुनिक बिहार के भागलपुर एवं मुंगेर जिले के क्षेत्र में स्थित था । मगध के पूर्व में स्थित इस महाजनपद की राजधानी चम्पा थी । मगध नरेश बिम्बिसार ने इसे मगध का अंग बना लिया था । 2 . मगध - इस महाजनपद में वर्तमान बिहार के पटना और गया जिले का क्षेत्र सम्मिलित था । मगध की राजधानी गिरिव्रज थी । बृहद्रथ , बिम्बिसार और अजातशत्रु यहाँ के प्रसिद्ध शासक हुए थे 3 . काशी - यह महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी - पूर्वी क्षेत्र में स्थित था । इसकी राजधानी वाराणसी थी । काशी भी एक शक्तिशाली राज्य था जिसका कोशल के साथ संघर्ष चलता रहता था । जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ के पिता अश्वसेन काशी के राजा थे । 4 . कोशल - ...