सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाजनपद

1 . छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपदों का वर्णन कीजिए ।  उत्तर - छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपद - छठी शताब्दी ई०पू० में उत्तर भारत में अनेक विशाल और ।  *शक्तिशाली स्वतंत्र राज्यों की स्थापना हुई जिन्हें महाजनपद कहा गया ।  *बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तर निकाय के अनुसार उस समय 16 महाजनपद विद्यमान थे जिनका वर्णन निम्नानुसार है  1 . अंग - यह जनपद आधुनिक बिहार के भागलपुर एवं मुंगेर जिले के क्षेत्र में स्थित था । मगध के पूर्व में स्थित इस महाजनपद की राजधानी चम्पा थी । मगध नरेश बिम्बिसार ने इसे मगध का अंग बना लिया था ।  2 . मगध - इस महाजनपद में वर्तमान बिहार के पटना और गया जिले का क्षेत्र सम्मिलित था ।        मगध की राजधानी गिरिव्रज थी । बृहद्रथ , बिम्बिसार और अजातशत्रु यहाँ के प्रसिद्ध शासक हुए थे  3 . काशी - यह महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी - पूर्वी क्षेत्र में स्थित था । इसकी राजधानी वाराणसी थी । काशी भी एक शक्तिशाली राज्य था जिसका कोशल के साथ संघर्ष चलता रहता था । जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ के पिता अश्वसेन काशी के राजा थे ।  4 . कोशल - ...

बैक्टीरिया ,जीवाणु

                                         

Downloaf Blank india map

10th board ,विधुत चुम्बक, विधुत चुम्बकीय प्रेरण,

प्रश्न 1 - यदि स्वतन्त्रतापूर्वक लटकी परिनालिका में विद्युत धारा की दिशा बदल दी जाए तो क्या होता है ? -  उत्तर — विद्युत धारा की दिशा बदल देने पर परिनालिका 180° से घूम जाएगी ।  प्रश्न 2 - धारावाही चालक पर आरोपित बल की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है ?  उत्तर - फ्लेमिंग के वामहस्त (बाँये हाथ) नियम से याद रखने की ट्रिक -- बाँ ये हाथ---- ब ल की दिशा प्रश्न 3- धारावाही चालक की लम्बाई बढ़ाने पर चालक पर लगने वाले बल पर क्या प्रभाव पड़ता है ?   उत्तर – चालक पर - बल बढ़ जाएगा ।   प्रश्न 4- चुम्बकीय क्षेत्र में रखे चालक पर लगने वाले बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा जब चालक में बहने वाली धारा को बढ़ा दिया जाये ? .  उत्तर – चालक पर बल बढ़ जाएगा ।  प्रश्न 5- चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक का नाम लिखिये। उत्तर- वेबर प्रश्न 5- नर्म लोहे के क्रोड एवं कुण्डली को मिलाकर क्या कहते हैं ?  उत्तर - आमेचर ।  प्रश्न 6- गैल्वेनोमीटर किसे कहते हैं ?  उत्तर - गैल्वेनोमीटर एक ऐसा उपकरण है जो किसी - परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है...

किस वेद में पृथ्वी को भारत माता के रूप में स्वीकार किया गया है।

Ans. अथर्ववेद में पृथ्वी को भारत माता माता के रूप में माना गया है।