सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महाजनपद

1 . छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपदों का वर्णन कीजिए । 
उत्तर - छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपद - छठी शताब्दी ई०पू० में उत्तर भारत में अनेक विशाल और । 
*शक्तिशाली स्वतंत्र राज्यों की स्थापना हुई जिन्हें महाजनपद कहा गया । 
*बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तर निकाय के अनुसार उस समय 16 महाजनपद विद्यमान थे जिनका वर्णन निम्नानुसार है
 1 . अंग - यह जनपद आधुनिक बिहार के भागलपुर एवं मुंगेर जिले के क्षेत्र में स्थित था । मगध के पूर्व में स्थित इस महाजनपद की राजधानी चम्पा थी । मगध नरेश बिम्बिसार ने इसे मगध का अंग बना लिया था । 
2 . मगध - इस महाजनपद में वर्तमान बिहार के पटना और गया जिले का क्षेत्र सम्मिलित था ।        मगध की राजधानी गिरिव्रज थी । बृहद्रथ , बिम्बिसार और अजातशत्रु यहाँ के प्रसिद्ध शासक हुए थे 
3 . काशी - यह महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी - पूर्वी क्षेत्र में स्थित था । इसकी राजधानी वाराणसी थी । काशी भी एक शक्तिशाली राज्य था जिसका कोशल के साथ संघर्ष चलता रहता था । जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ के पिता अश्वसेन काशी के राजा थे । 
4 . कोशल - इस महाजनपद के अन्तर्गत आधुनिक अवध का क्षेत्र सम्मिलित था । रामायण काल में इसकी राजधानी अयोध्या थी जबकि गौतम बुद्ध के समय इसके दो भाग थे । उत्तरी भाग की राजधानी साकेत तथा दक्षिणी भाग की राजधानी श्रावस्ती थी ।
 5 . वज्जि - यह आठ राज्यों का गणतंत्रात्मक संघ था । इसमें विदेह , लिच्छवी एवं ज्ञातक मुख्य राज्य थे । इसकी राजधानी क्रमशः मिथिला , वैशाली एवं कुण्डग्राम थी । यह एक शक्तिशाली संघ था जिसे मगध के शासक अजातशत्रु ने मगध में मिला लिया । 1
6 . मल्ल - वज्जि संघ की तरह ही यह भी एक संघीय गणतंत्रात्मक राज्य था । इसमें कुशीनारा एवं पावा के मल्ल थे । इसमें आधुनिक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का क्षेत्र सम्मिलित था । इसकी राजधानी कुशावती ( कुशीनारा ) थी । 
7 . चेदि - इस जनपद के अन्तर्गत वर्तमान बुन्देलखण्ड और उसके आस - पास का क्षेत्र सम्मिलित था । “ शुक्तिमति " इसकी राजधानी थी । जातक ग्रन्थों और महाभारत में भी इस जनपद का उल्लेख है । - 
8 . वत्स - यमना नदी के तट पर स्थित गंगा नदी के दक्षिण का क्षेत्र इस महाजनपद में सम्मिलित था । इसकी राजधानी । कौशाम्बी थी । कौशाम्बी से पुरा अवशेष भी प्राप्त हुए हैं । 
9 . करू - इस महाजनपद में वर्तमान दिल्ली तथा मेरठ के आसपास का क्षेत्र सम्मिलित था । इसकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ ( वर्तमान दिल्ली के पास ) थी । हस्तिनापुर इस राज्य का अन्य प्रसिद्ध नगर था । 
10 . पांचाल - इस महाजनपद में वर्तमान रुहेलखण्ड के आसपास का क्षेत्र सम्मिलित था । यह राज्य भी दो भागों में । ' विभाजित था । उत्तरी क्षेत्र की राजधानी ' अहिच्छत्र ' एवं दक्षिणी क्षेत्र की राजधानी कांपिल्य ' थी ।
मत्स्य — इस राज्य में वर्तमान राजस्थान के जयपुर , अलवर एवं भरतपुर का क्षेत्र सम्मिलित था । इसकी राजधानी विराट नगर ( बैराठ ) थी । महाभारत में उल्लिखित पाण्डवों ने अपना अज्ञातवास यहीं बिताया था । 
पारोन वर्तमान बज प्रदेश का क्षेत्र इस जनपद में सम्मिलित था । इसकी राजधानी मथुरा थी । यहाँ यदवंशी राजाओं का शासन था । बुद्ध के समकालीन शासक के रूप में यहाँ अवन्तिपुत्र का उल्लेख मिलता है ।
13 . अश्मक- दक्षिण भारत में  अश्मक जनपद गोदावरी नदी के तटीय प्रदेश में स्थित था । इसकी राजधानी पैंठन ( वर्तमान पोतन या पाटेली ) थी । 
14-गांधार- इसमे कश्मीर घाटी का क्षेत्र सम्मिलित था । तक्षशिला इसकी राजधानी थी ।
15 -कम्बोज - इसकी राजधानी हाटक थी। महाभारत में भी कम्बोज जनपद का उल्लेख मिलता है
16.अवन्ति- इसकी राजधानी उज्जयिनी(उज्जैन) थी।इस राज्य की दक्षिण राजधानी महिष्मति थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मस्तिष्क (Brain)

मस्तिष्क (Brain ) मस्तिष्क का चित्र बनाने का सरल तरीके के लिये इस लिंक पर क्लिक करे  https://youtu.be/JhkeBcvK3zY   मानव मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसका भार लगभग 1400 ग्राम होता है ।यह बहुत संवेदनशील और कोमल अंग है इसलिये यह अस्थियो के खोल क्रेनियम में बंद रहता है यह क्रेनियम मस्तिष्क को बाहरी चोटो से बचाता है। इसके अलावा भी मस्तिष्क के चारो और आवरण पाये जाते है ।जिन्हें मस्तिष्कावरण या Meninges कहते है। यह तीन झिल्लियों का बना होता है  (1) दृढतानिका (Diameter)  (2) जालतानिका (Arachnoid)  (3)  मृर्दुतानिका (Diameter) मस्तिष्क को तीन भागों में बांटा जाता है।  (1)अग्र मस्तिष्क  (2) मध्य मस्तिष्क  (3) पश्चमस्तिष्क (1) अग्र मस्तिष्क-  *यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग 2/3 होता है *इसके तीन भाग होते है प्रमस्तिष्क, थैलेमस,हाइपोथेलेमस *प्रमस्तिष्क  ज्ञान,सोचना-विचारने का कार्य करता है। *थैलेमस  संवेदी  व प्रेरक सूचनाओ का केंद्र है। *हाइपोथेलेमस भूख ,प्यास ,व ताप के नियंत्रण का कार्य कर...

मेरुरज्जु (Spinal Cord)

मेरुरज्जु (Spinal Cord) मेडुला आब्लोगेटा का पिछला भाग मेरुरज्जु कहलाता है  मेरूरज्जु के चारो और भी मस्तिष्क के समान तीन स्तरों (ड्यूरामेटर, एरेकनायड,और पायमेटर) का आवरण पाया जाता है। मेरुरज्जु बेलनाकार, खोखली होती है। मेरुरज्जु के मध्य मै एक सकरी नाल पायी जाती है जिसे केंद्रीय नाल कहते है इस नाल में द्रव भरा होता है जिसे सेरिब्रोस्पाइनल द्रव कहते है। मेरुरज्जु के अंदर वाला भाग धूसर पदार्थ का तथा बाहरी स्तर को श्वेत पदार्थ का बना होता है। मेरुरज्जु के कार्य-- यह प्रतिवर्ती क्रियाओ का नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य करती है। यह मस्तिष्क से आने जाने वाले उद्दीपनों का संवहन करता है।

विषाणु व जीवाणु में अंतर

क्रिया व अभिक्रिया में अंतर?

क्रिया - जिस शब्द के द्वारा किसी कार्य के करने या होने का बोध होता है उसे  क्रिया  कहते है। जैसे- पढ़ना, खाना, पीना, जाना इत्यादि। ' क्रिया ' का अर्थ होता है- करना।  अभिक्रिया - क्रिया करने के तरीके या प्रक्रिया को अभिक्रिया कहते है। अथार्त काम (क्रिया) को करने का तरीका अभिक्रिया है।

प्रतिजन और प्रतिरक्षी (Antigen and Antibody)

प्रतिजन और प्रतिरक्षी (Antigen and Antibody)     प्रतिजन (antigen) -प्रतिजन वह बाहरी रोगाणु या पदार्थ होता है जो जीव के शरीर मे प्रवेश होने के बाद शरीर की बी-लसिका कोशिका को प्लाज्मा कोशिका में बदल देता है और ये प्लाज्मा कोशिका प्रतिजन के विरुद्ध प्रतिरक्षी का निर्माण करती है ।    *अतः प्रतिजन वह बाहरी पदार्थ है जिसका आण्विक भार 6000 डाल्टन या उससे ज्यादा होता है ।    *ये प्रतिजन प्रोटीन ,पोलिसेकेराइड,लिपिड ,शर्करा या न्यूक्लिक अम्ल के संघटन से बने हो सकते है।    *प्रतिजन अणु पर वह स्थान जो प्रतिरक्षी से जुड़ता है एंटीजनी निर्धारक या एपिटोप कहलाता है    * प्रतिरक्षी (antibody) - यह वह प्रोटीन होती है जो बी -लसिका कोशिकाओं द्वारा प्रतिजन के कारण बनती है।    *प्रतिरक्षी को इम्युनोग्लोबिन I g  भी कहा जाता है    *प्रतिरक्षी का निर्माण प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा होता है    *प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से मिलता है पेरिटोप कहलाता है।    

सेरीकल्चर(Sericulture) किसे कहते है ।रेशम कीट का जीवन चक्र समझाइये।

सेरीकल्चर(Sericulture) किसे कहते है ।रेशम कीट का जीवन चक्र समझाइये। Ans-   रेशम कीट को पालकर रेशम प्राप्त करने को सेरीकल्चर कहते है।            रेशम कीट को शहतूत के पौधे  की पत्तियों पर पाला जाता है यह कीट शहतूत की पत्तियां खाता है। रेशम कीट का जीवन चक्र-  मादा रेशम कीट शहतूत की पत्तियों पर बहुत सारे अंडे देती है ।इन अंडो से इल्लियॉ या कैटरपिलर  (लार्वा) निकलते है ।ये लार्वा शहतूत की पत्तियां खाकर बड़े हो जाते है ।इनके पास मकड़ी के समान धागा निकालने वाली ग्रन्थि होती है जिसे रेशम ग्रन्थि कहते है।  ये लार्वा इस ग्रन्थि से पतला धागा निकाल कर अपने चारों ओर लपेट लेता है जिससे लार्वा रेशम के खोल में बंद हो जाता है इसे कोकुन(Cocoon) कहते है।   कोकुन के अंदर का लार्वा प्यूपा कहलाता है ।बाद में कोकुन से वयस्क कीट बन जाता है । ओर पुनः यही जीवन चक्र शुरू हो जाता है।        इससे रेशम प्राप्त करने के लिये कोकुन को गर्म पानी मे डाला जाता है जिससे इसके अंदर का प्यूपा मर जाता है और कोकुन से रेशम का धा...