सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महाजनपद

1 . छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपदों का वर्णन कीजिए । 
उत्तर - छठी शताब्दी ई०पू० के 16 महाजनपद - छठी शताब्दी ई०पू० में उत्तर भारत में अनेक विशाल और । 
*शक्तिशाली स्वतंत्र राज्यों की स्थापना हुई जिन्हें महाजनपद कहा गया । 
*बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तर निकाय के अनुसार उस समय 16 महाजनपद विद्यमान थे जिनका वर्णन निम्नानुसार है
 1 . अंग - यह जनपद आधुनिक बिहार के भागलपुर एवं मुंगेर जिले के क्षेत्र में स्थित था । मगध के पूर्व में स्थित इस महाजनपद की राजधानी चम्पा थी । मगध नरेश बिम्बिसार ने इसे मगध का अंग बना लिया था । 
2 . मगध - इस महाजनपद में वर्तमान बिहार के पटना और गया जिले का क्षेत्र सम्मिलित था ।        मगध की राजधानी गिरिव्रज थी । बृहद्रथ , बिम्बिसार और अजातशत्रु यहाँ के प्रसिद्ध शासक हुए थे 
3 . काशी - यह महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी - पूर्वी क्षेत्र में स्थित था । इसकी राजधानी वाराणसी थी । काशी भी एक शक्तिशाली राज्य था जिसका कोशल के साथ संघर्ष चलता रहता था । जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ के पिता अश्वसेन काशी के राजा थे । 
4 . कोशल - इस महाजनपद के अन्तर्गत आधुनिक अवध का क्षेत्र सम्मिलित था । रामायण काल में इसकी राजधानी अयोध्या थी जबकि गौतम बुद्ध के समय इसके दो भाग थे । उत्तरी भाग की राजधानी साकेत तथा दक्षिणी भाग की राजधानी श्रावस्ती थी ।
 5 . वज्जि - यह आठ राज्यों का गणतंत्रात्मक संघ था । इसमें विदेह , लिच्छवी एवं ज्ञातक मुख्य राज्य थे । इसकी राजधानी क्रमशः मिथिला , वैशाली एवं कुण्डग्राम थी । यह एक शक्तिशाली संघ था जिसे मगध के शासक अजातशत्रु ने मगध में मिला लिया । 1
6 . मल्ल - वज्जि संघ की तरह ही यह भी एक संघीय गणतंत्रात्मक राज्य था । इसमें कुशीनारा एवं पावा के मल्ल थे । इसमें आधुनिक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का क्षेत्र सम्मिलित था । इसकी राजधानी कुशावती ( कुशीनारा ) थी । 
7 . चेदि - इस जनपद के अन्तर्गत वर्तमान बुन्देलखण्ड और उसके आस - पास का क्षेत्र सम्मिलित था । “ शुक्तिमति " इसकी राजधानी थी । जातक ग्रन्थों और महाभारत में भी इस जनपद का उल्लेख है । - 
8 . वत्स - यमना नदी के तट पर स्थित गंगा नदी के दक्षिण का क्षेत्र इस महाजनपद में सम्मिलित था । इसकी राजधानी । कौशाम्बी थी । कौशाम्बी से पुरा अवशेष भी प्राप्त हुए हैं । 
9 . करू - इस महाजनपद में वर्तमान दिल्ली तथा मेरठ के आसपास का क्षेत्र सम्मिलित था । इसकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ ( वर्तमान दिल्ली के पास ) थी । हस्तिनापुर इस राज्य का अन्य प्रसिद्ध नगर था । 
10 . पांचाल - इस महाजनपद में वर्तमान रुहेलखण्ड के आसपास का क्षेत्र सम्मिलित था । यह राज्य भी दो भागों में । ' विभाजित था । उत्तरी क्षेत्र की राजधानी ' अहिच्छत्र ' एवं दक्षिणी क्षेत्र की राजधानी कांपिल्य ' थी ।
मत्स्य — इस राज्य में वर्तमान राजस्थान के जयपुर , अलवर एवं भरतपुर का क्षेत्र सम्मिलित था । इसकी राजधानी विराट नगर ( बैराठ ) थी । महाभारत में उल्लिखित पाण्डवों ने अपना अज्ञातवास यहीं बिताया था । 
पारोन वर्तमान बज प्रदेश का क्षेत्र इस जनपद में सम्मिलित था । इसकी राजधानी मथुरा थी । यहाँ यदवंशी राजाओं का शासन था । बुद्ध के समकालीन शासक के रूप में यहाँ अवन्तिपुत्र का उल्लेख मिलता है ।
13 . अश्मक- दक्षिण भारत में  अश्मक जनपद गोदावरी नदी के तटीय प्रदेश में स्थित था । इसकी राजधानी पैंठन ( वर्तमान पोतन या पाटेली ) थी । 
14-गांधार- इसमे कश्मीर घाटी का क्षेत्र सम्मिलित था । तक्षशिला इसकी राजधानी थी ।
15 -कम्बोज - इसकी राजधानी हाटक थी। महाभारत में भी कम्बोज जनपद का उल्लेख मिलता है
16.अवन्ति- इसकी राजधानी उज्जयिनी(उज्जैन) थी।इस राज्य की दक्षिण राजधानी महिष्मति थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विषाणु व जीवाणु में क्या अंतर है।

जीवाणु एक कोशिकिय जीव है, जबकी विषाणु अकोशिकिय होता है। जीवाणु सुसुप्त अवस्था मे नहीं रहते है, जबकी विषाणु जीवित कोशिका के बाहर सुसुप्त अवस्था मे हजारों साल तक रह सकते है और जब भी इन्हें जीवित कोशिका मिलती है ये जीवित हो जाते है। जीवाणु बैक्टीरिया है, जबकी विषाणु  वायरस  हैं।  विषाणु पर एन्टीबायोटिक दवाओं का असर नही होता है।

कोशिका नगर: एक छोटे से शहर की बड़ी कहानी!

कोशिका नगर: एक छोटे से शहर की बड़ी कहानी! कहीं दूर एक अनोखा शहर था—"कोशिका नगर"। बाहर से यह शहर छोटा दिखता था, लेकिन इसके अंदर एक पूरी दुनिया बसी थी। यहाँ हर कोई अपने काम में मग्न रहता था, क्योंकि यह कोई साधारण शहर नहीं था—यह जीवन का आधार था! लेकिन एक दिन, इस शांतिपूर्ण शहर में हलचल मच गई। एनर्जी हीरो माइटोकॉन्ड्रिया ने देखा कि शहर की ऊर्जा कम होती जा रही है। कुछ तो गड़बड़ थी! क्या यह किसी बाहरी दुश्मन का हमला था? या फिर अंदर ही कोई साजिश रच रहा था? अब इस रहस्य को सुलझाने के लिए मास्टर न्यूक्लियस, प्रोटीन फैक्ट्री राइबोसोम, सफाईकर्मी लाइसोसोम, गार्ड सेल मेंब्रेन और बाकी सभी को एकजुट होना था। आइए जानते हैं, कोशिका नगर की इस रोमांचक कहानी को! --- कोशिका नगर की दुनिया इस शहर का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति था मास्टर न्यूक्लियस। यह एक विशाल लाइब्रेरी का मालिक था, जिसमें पूरे शहर का नीला-नक्शा (DNA) सुरक्षित था। न्यूक्लियस तय करता था कि कौन क्या करेगा और कब करेगा। शहर को सुचारू रूप से चलाने के लिए, रफ और स्मूथ एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम (ER) एक बड़ी फैक्ट्री की तरह काम करते थे। रफ ER के पा...

इंसुलिन और ग्लूकोज: ब्लड शुगर को कंट्रोल में कैसे रखता है शरीर?"

 इंसुलिन और ग्लूकोज शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने वाले प्रमुख तत्व हैं। जानें इंसुलिन क्या है, कैसे काम करता है और मधुमेह से कैसे बचा जा सकता है — आसान भाषा में। हम जो भी खाना खाते हैं, उसमें से बहुत कुछ ग्लूकोज (शुगर) में बदल जाता है। यह ग्लूकोज हमारे शरीर को ऊर्जा देने वाला ईंधन है। लेकिन, इस ईंधन को ठीक से इस्तेमाल कराने का काम करता है – इंसुलिन। चलिए, आसान भाषा में समझते हैं कि ये दोनों मिलकर हमारे शरीर में क्या कमाल करते हैं। --- 🍚 ग्लूकोज क्या है? यह एक प्रकार की शुगर (चीनी) है। जब आप रोटी, चावल, फल, या मिठाई खाते हैं – तो शरीर उसे पचाकर ग्लूकोज में बदल देता है। यह ग्लूकोज हमारे खून में घुल जाता है और शरीर को ऊर्जा देता है। --- 💉 इंसुलिन क्या है? इंसुलिन एक हार्मोन है, जो अग्न्याशय (Pancreas) नाम की ग्रंथि बनाती है। इसका काम है: खून में मौजूद ग्लूकोज को कोशिकाओं के अंदर पहुँचाना, ताकि वे उसे ऊर्जा में बदल सकें। खून में ग्लूकोज की मात्रा को संतुलन में रखना। --- 🧠 सरल उदाहरण से समझिए: कल्पना कीजिए, ग्लूकोज = दूध से भरी बाल्टी कोशिकाएं = छोटे-छोटे कमरे इंसुलिन = उन कमर...

ग्लूकोज और इंसुलिन का खेल: एक आसान समझ आम ज़िंदगी के लिए

 ग्लूकोज और इंसुलिन का खेल: एक आसान समझ आम ज़िंदगी के लिए परिचय: क्या आपने कभी सोचा है कि खाने के बाद हमें ऊर्जा कैसे मिलती है? या डायबिटीज जैसी बीमारी क्यों होती है? इसका जवाब छुपा है दो शब्दों में – ग्लूकोज और इंसुलिन। ये दोनों मिलकर हमारे शरीर में ऐसा खेल खेलते हैं, जिसे समझना हमारी सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है। --- ग्लूकोज क्या है? ग्लूकोज एक तरह की चीनी (शुगर) है, जो हमारे खाने से निकलती है – जैसे रोटी, चावल, फल, मिठाई आदि से। जब हम खाना खाते हैं, तो पाचन क्रिया उसे छोटे-छोटे अणुओं में तोड़ती है। इन अणुओं में सबसे जरूरी है – ग्लूकोज। ग्लूकोज = शरीर की बैटरी चार्ज ग्लूकोज हमारे शरीर की कोशिकाओं (cells) को ऊर्जा देता है, जैसे मोबाइल को बैटरी। लेकिन… ग्लूकोज को सीधा इस्तेमाल करने की ताकत हमारे शरीर के पास नहीं होती। --- इंसुलिन क्या है? और इसका काम क्या है? अब आता है दूसरा खिलाड़ी – इंसुलिन। इंसुलिन एक हार्मोन है जो अग्न्याशय (Pancreas) नाम की ग्रंथि से निकलता है। इंसुलिन का मुख्य काम: ग्लूकोज को खून से निकालकर शरीर की कोशिकाओं (cells) तक पहुँचाना — ताकि वो उसे ऊर्जा में बदल सकें। ...