अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
नमूना प्रश्न पत्र
विषय- सामाजिक विज्ञान
कक्षा-10
समय - 2 घण्टा 45 मिनिट। अंक- 60
---------------------------------नॉट- सभी प्रश्न करना अनिवार्य हैं
खण्ड 1 प्रश्न संख्या 1 से 24 तक प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
खण्ड 2 प्रश्न संख्या 25से 30 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है।
खण्ड 3 प्रश्न संख्या 31 से 33 तक प्रत्येक प्रश्न 6 अंक का है।
---------------------------------
खण्ड -1
प्रश्न.1- राष्ट्रवाद को चित्रों के माध्यम से दर्शाने वाला निम्नलिखित में से कौन है
1.फेड्रिक सारयु
2. इमैनुएल।
3.हैब्सबर्ग।
4.मेत्सीनी
प्रश्न.2- जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ था?
1. 13 अप्रैल 1920 अमृतसर में।
2. 13 अप्रैल 1919 अमृतसर में
3. 13 अप्रैल 1921 नागपुर में।
4. 13 अप्रैल 1921 दिल्ली में
प्रश्न.3 पृथ्वी के आंतरिक भागों से ताप का प्रयोग कर उत्पन्न की जाने वाली विद्युत को कहा जाता है?
1.बायो गेस।
2.पवन ऊर्जा।
3.भूतापीय ऊर्जा।
4. ज्वारीय ऊर्जा
प्रश्न.4- रावतभाटा आणि ऊर्जा संयंत्र निम्न में से किस राज्य में स्थित है
1.गुजरात।
2.पंजाब।
3.राजस्थान।
4.केरल
प्रश्न.5- श्रीलंका में जातीय समूह में निम्न में से कौन से प्रमुख हैं
1. ईसाई व तमिल।
2.हिंदू व बौद्ध
3. तमिल व ईसाई।
4.सिंहली व तमिल
प्रश्न.6- सामान्यत: किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है?
1.प्रति व्यक्ति आय
2.औसत साक्षरता स्तर
3.लोगों की स्वास्थ्य स्थिति
4.उपरोक्त सभी
प्रश्न 7- केंद्र सरकार की ओर से निम्नलिखित में से कौन करेंसी नोट जारी करता है
1.भारतीय स्टेट बैंक
2.भारतीय रिजर्व बैंक
3.भारतीय वाणिज्य बैंक
4.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 8- स्वयं सहायता समूह का संबंध है
1.ग्रामीण लोगों का समूह जो ऋण के क्षेत्रक में मिलकर काम करते है
2.अमीर लोगों का समूह जो मिलकर काम करते हैं
3.एक औपचारिक ऋण क्षेत्र
4.उपरोक्त उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 9- तत्काल इलेक्ट्रॉनिक डाक किसके द्वारा भेजी जा सकती है?
1. इंटरनेट
2.डाकघर
3.वायु परिवहन।
4 बहुराष्ट्रीय निगम
प्रश्न 10-"जब फ्रांस सीखता है तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है" यह प्रसिद्ध कथन निम्नलिखित में से किसने कहा था
1. ज्युसेपे मेतसिनी
2.मेटरनिख।
3 .बिस्मार्क।
4 गेरीबोल्ड
निम्न प्रश्नों (प्रश्न 11 से 16 तक) में रिक्त स्थान की पूर्ति करो
प्रश्न 11- राष्ट्रवाद की पहले व्यक्ति सन -------------------में फ्रांसीसी क्रांति के साथ हुई थी।
प्रश्न 12- गांधीजी ने --------------------- की घटना के कारण फरवरी 1922 में असहयोग आंदोलन को स्थगित कर दिया था।
प्रश्न 13- पूर्ण स्वराज की मांग दिसंबर 1929 में कांग्रेस के ---------------अधिवेशन में रखी गई थी।
प्रश्न 14- जून 1992 में ब्राजील के-------------------- नामक शहर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
प्रश्न 15- भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत सन ------------------ हुई थी।
प्रश्न 16- पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बांधों को -------------------- कहां था।
प्रश्न संख्या 17 से 24 तक प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
प्रश्न 17 - किस आंदोलन के अंतर्गत केन्या में तीन करोड वृक्ष लगाए गए?
प्रश्न 18- इंग्लैंड के राजकीय धर्म का नाम बताइए
प्रश्न 19- ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को किस नाम से जाना जाता है
प्रश्न 20- बैलाडीला लौह अयस्क खाने किस राज्य में स्थित है
प्रश्न 21- झूमिंग कृषि भारत के किन राज्य में की जाती है
प्रश्न 22- विश्व का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है
प्रश्न 23- यूटोपिया क्या है?
खण्ड -2
प्रश्न 24- जर्मनी के एकीकरण का श्रेय किसे दिया जाता है
प्रश्न 25- असहयोग आंदोलन के कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
प्रश्न 26- एजेंडा-21 से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न 27- वन्य जीवों का संरक्षण क्यों आवश्यक है?
प्रश्न 28- पुरातात्विक और ऐतिहासिक अभिलेख बताते हैं कि हमने प्राचीन काल से ही भारत में उत्कृष्ट जलीय कृतियाँ बनाई इस कथन को प्रमाणित करने के लिए साक्ष्य दीजिए।
प्रश्न 29- बेल्जियम अपनी जाति समस्याओं को किस प्रकार हल कर सका? स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 30- संघ सूची राज्य सूची में अंतर बताइए।
खण्ड-3
प्रश्न 31- राष्ट्रवाद के प्रथम व्यक्ति 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से प्रारंभ हुई थी स्पष्ट करें।। 6
अथवा
ग्रेट ब्रिटेन के आदर्श राष्ट्र राज्य बनने के कारण स्पष्ट कीजिए।
अथवा
भारत में प्रथम विश्व युद्ध द्वारा थोपी गई किन्हीं पांच प्रमुख समस्याओं को स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 32- आर्थिक विकास के कोई तीन लक्ष्य समझाइए।। 6
अथवा
संगठित और असंगठित क्षेत्र की सेवा शर्त में अंतर स्पष्ट कीजिए।
अथवा
आपके दृष्टिकोण से वस्तु विनिमय प्रणाली और मौद्रिक प्रणाली में से कौन से प्रणाली श्रेष्ठ है और क्यों?
प्रश्न 33- दिए गए भारत के रेखा मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए। 6
1. चम्पारण 2. सिक्किम 3. दांडी
4. विजयनगर 5.पारादीप 6.कांडला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें