पाठ 2: वन एवं वन्य जीव संसाधन (Forest and Wildlife Resources) 🔹 1. भारत में वनस्पतियाँ एवं प्राणीजगत (Flora and Fauna in India) वनस्पतियाँ (Flora) : देश में पाई जाने वाली सभी स्वदेशी एवं विदेशी पादप प्रजातियाँ। प्राणीजगत (Fauna) : सभी जीव-जंतु, पक्षी, कीट, सरीसृप, स्तनधारी आदि। भारत जैव विविधता (biodiversity) से भरपूर देश है — यहाँ 47,000 से अधिक पौधों की प्रजातियाँ तथा 89,000 से अधिक जीव-जंतुओं की प्रजातियाँ पाई जाती हैं। --- 🔹 2. वनों एवं वन्य जीवन का संरक्षण (Conservation of Forest and Wildlife in India) वनों एवं जीवों के विनाश के कारण: 1. वनों की कटाई (निर्माण, खेती, लकड़ी हेतु) 2. अवैध शिकार (poaching) 3. औद्योगीकरण व शहरीकरण 4. खनन गतिविधियाँ 5. कृषि विस्तार संरक्षण के उपाय: वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 लागू किया गया। राष्ट्रीय उद्यान (National Parks) और अभयारण्य (Sanctuaries) की स्थापना। जैवमंडल रिजर्व (Biosphere Reserves) बनाए गए। अवैध शिकार पर नियंत्रण और शिक्षा के माध्यम से जन-जागरूकता। --- 🔹 3. वन एवं वन्य जीव संसाधनों के प्रकार व वितरण (Types...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें