सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उपभोक्ता एवं विधिक जागरूकता तथा सूचना का अधिकार

उपभोक्ता- किसी वस्तु या सेवा का मूल्य चुका कर उसे प्राप्त कर के उसका उपयोगकर्ता ही उपभोक्ता कहा जाता है।

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986

  1. भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले उपभोक्ता विवादों के निपटारे के लिए माल विक्रय अधिनियम 1930 बनाया गया था
  2.  24 दिसंबर 1986 को भारतीय संसद में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 पारित किया गया।
  3. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को मनाया जाता है।
  4.  इस अधिनियम के अनुसार उपभोक्ता विवाद का निवारण तीन स्तर पर किया जाता है।  
            1.राष्ट्रीय स्तर। 2.राज्य स्तर   3.जिला स्तर

विधिक सेवा अधिनियम 1987 में पारित किया गया था 

प्रतिवर्ष 5 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है 
विधिक जागरूकता-- समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नियमों कानूनों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का कार्य ही विधिक जागरूकता कहलाती है
सूचना का अधिकार-RTI (RIGHT TO INFORMATION) --सूचना का अधिकार अधिनियम लोकसभा में 15 जून 2005 को पारित हुआ तथा 13 अक्टूबर 2005 को संपूर्ण भारत में लागू हो गया।
 सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत देश के नागरिक को निम्न अधिक अधिकार दिए गए हैं
1. राज्य सरकार या केंद्र सरकारी किसी भी विभाग के कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकता है
2. कोई भी दस्तावेज देख सकता है अथवा दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति ले सकता है
3. कोई भी नागरिक मजदूरी के मस्टरोल, लॉग बुक ,केशबुक ,टेंडर के दस्तावेज, तथा विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी ले सकता है

Note** राष्ट्र की सुरक्षा ,विज्ञान ,आर्थिक मामलों की गोपनीय जानकारी तथा विदेशों से प्राप्त कोई भी गोपनीय जानकारी, गुप्तचर विभाग व सीमा सुरक्षा बल से संबंधित सूचनाएं आम नागरिक को नहीं दी जा सकती ।

RTI से सूचना किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है
भारत का कोई भी नागरिक सूचना लेना चाहता है तो उसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देना होगा आवेदन पत्र के साथ ₹10 नगद या पोस्टल आर्डर के रूप में जमा कराने होंगे।

अथवा आरटीआई की वेबसाइट rtionline.gov.in पर जाकर भी सूचना मांग सकता है

सूचना CD या फ्लॉपी में मांगने पर ₹50 ओर जमा करने होंगे
सूचना फोटोकॉपी में मांगने पर प्रति पृष्ठ ₹2 जमा करना होगा।
कार्यालय में रिकॉर्ड देखने हेतु ₹10 जमा करने के बाद एक घण्टे तक रिकार्ड देख सकता है।उसके बाद हर 15 मिनिट के लिए ₹5 देने होंगे।

इस अध्याय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रश्न पत्र का हल करके देखें ।


















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मस्तिष्क (Brain)

मस्तिष्क (Brain ) मस्तिष्क का चित्र बनाने का सरल तरीके के लिये इस लिंक पर क्लिक करे  https://youtu.be/JhkeBcvK3zY   मानव मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसका भार लगभग 1400 ग्राम होता है ।यह बहुत संवेदनशील और कोमल अंग है इसलिये यह अस्थियो के खोल क्रेनियम में बंद रहता है यह क्रेनियम मस्तिष्क को बाहरी चोटो से बचाता है। इसके अलावा भी मस्तिष्क के चारो और आवरण पाये जाते है ।जिन्हें मस्तिष्कावरण या Meninges कहते है। यह तीन झिल्लियों का बना होता है  (1) दृढतानिका (Diameter)  (2) जालतानिका (Arachnoid)  (3)  मृर्दुतानिका (Diameter) मस्तिष्क को तीन भागों में बांटा जाता है।  (1)अग्र मस्तिष्क  (2) मध्य मस्तिष्क  (3) पश्चमस्तिष्क (1) अग्र मस्तिष्क-  *यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग 2/3 होता है *इसके तीन भाग होते है प्रमस्तिष्क, थैलेमस,हाइपोथेलेमस *प्रमस्तिष्क  ज्ञान,सोचना-विचारने का कार्य करता है। *थैलेमस  संवेदी  व प्रेरक सूचनाओ का केंद्र है। *हाइपोथेलेमस भूख ,प्यास ,व ताप के नियंत्रण का कार्य कर...

मेरुरज्जु (Spinal Cord)

मेरुरज्जु (Spinal Cord) मेडुला आब्लोगेटा का पिछला भाग मेरुरज्जु कहलाता है  मेरूरज्जु के चारो और भी मस्तिष्क के समान तीन स्तरों (ड्यूरामेटर, एरेकनायड,और पायमेटर) का आवरण पाया जाता है। मेरुरज्जु बेलनाकार, खोखली होती है। मेरुरज्जु के मध्य मै एक सकरी नाल पायी जाती है जिसे केंद्रीय नाल कहते है इस नाल में द्रव भरा होता है जिसे सेरिब्रोस्पाइनल द्रव कहते है। मेरुरज्जु के अंदर वाला भाग धूसर पदार्थ का तथा बाहरी स्तर को श्वेत पदार्थ का बना होता है। मेरुरज्जु के कार्य-- यह प्रतिवर्ती क्रियाओ का नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य करती है। यह मस्तिष्क से आने जाने वाले उद्दीपनों का संवहन करता है।

विषाणु व जीवाणु में अंतर

क्रिया व अभिक्रिया में अंतर?

क्रिया - जिस शब्द के द्वारा किसी कार्य के करने या होने का बोध होता है उसे  क्रिया  कहते है। जैसे- पढ़ना, खाना, पीना, जाना इत्यादि। ' क्रिया ' का अर्थ होता है- करना।  अभिक्रिया - क्रिया करने के तरीके या प्रक्रिया को अभिक्रिया कहते है। अथार्त काम (क्रिया) को करने का तरीका अभिक्रिया है।

प्रतिजन और प्रतिरक्षी (Antigen and Antibody)

प्रतिजन और प्रतिरक्षी (Antigen and Antibody)     प्रतिजन (antigen) -प्रतिजन वह बाहरी रोगाणु या पदार्थ होता है जो जीव के शरीर मे प्रवेश होने के बाद शरीर की बी-लसिका कोशिका को प्लाज्मा कोशिका में बदल देता है और ये प्लाज्मा कोशिका प्रतिजन के विरुद्ध प्रतिरक्षी का निर्माण करती है ।    *अतः प्रतिजन वह बाहरी पदार्थ है जिसका आण्विक भार 6000 डाल्टन या उससे ज्यादा होता है ।    *ये प्रतिजन प्रोटीन ,पोलिसेकेराइड,लिपिड ,शर्करा या न्यूक्लिक अम्ल के संघटन से बने हो सकते है।    *प्रतिजन अणु पर वह स्थान जो प्रतिरक्षी से जुड़ता है एंटीजनी निर्धारक या एपिटोप कहलाता है    * प्रतिरक्षी (antibody) - यह वह प्रोटीन होती है जो बी -लसिका कोशिकाओं द्वारा प्रतिजन के कारण बनती है।    *प्रतिरक्षी को इम्युनोग्लोबिन I g  भी कहा जाता है    *प्रतिरक्षी का निर्माण प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा होता है    *प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से मिलता है पेरिटोप कहलाता है।    

सेरीकल्चर(Sericulture) किसे कहते है ।रेशम कीट का जीवन चक्र समझाइये।

सेरीकल्चर(Sericulture) किसे कहते है ।रेशम कीट का जीवन चक्र समझाइये। Ans-   रेशम कीट को पालकर रेशम प्राप्त करने को सेरीकल्चर कहते है।            रेशम कीट को शहतूत के पौधे  की पत्तियों पर पाला जाता है यह कीट शहतूत की पत्तियां खाता है। रेशम कीट का जीवन चक्र-  मादा रेशम कीट शहतूत की पत्तियों पर बहुत सारे अंडे देती है ।इन अंडो से इल्लियॉ या कैटरपिलर  (लार्वा) निकलते है ।ये लार्वा शहतूत की पत्तियां खाकर बड़े हो जाते है ।इनके पास मकड़ी के समान धागा निकालने वाली ग्रन्थि होती है जिसे रेशम ग्रन्थि कहते है।  ये लार्वा इस ग्रन्थि से पतला धागा निकाल कर अपने चारों ओर लपेट लेता है जिससे लार्वा रेशम के खोल में बंद हो जाता है इसे कोकुन(Cocoon) कहते है।   कोकुन के अंदर का लार्वा प्यूपा कहलाता है ।बाद में कोकुन से वयस्क कीट बन जाता है । ओर पुनः यही जीवन चक्र शुरू हो जाता है।        इससे रेशम प्राप्त करने के लिये कोकुन को गर्म पानी मे डाला जाता है जिससे इसके अंदर का प्यूपा मर जाता है और कोकुन से रेशम का धा...