1. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ( RRBIASMIGG 2005 )
( अ ) राष्ट्रपति ( ब ) उपराष्ट्रपति। ( स ) प्रधानमंत्री। ( द ) स्पीकर ।
2 . उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में निर्वाचित मण्डल के सदस्य कौन होते हैं - ( RRBIASMIGG..2005 )
( अ ) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य। ( ब ) संसद के सभी निर्वाचित सदस्य ( स ) संसद के सभी सदस्य ( द ) संसद और राज्य विधानमण्डल के सभी सदस्य ।
3. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है
( अ ) संसद के दोनों सदनों द्वारा। ( ब ) संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा ( स ) भारत के राष्ट्रपति द्वारा ( द ) लोकसभा के सदस्यों द्वारा । . 4.राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जाता है ( UPSC 2003 )
( अ ) लोकसभा। ( ब ) राज्यसभा
( स ) संसद के किसी भी सदन द्वारा। ( द ) उपर्युक्त में किसी के द्वारा नहीं ।
5.राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है ( RRB 2004 )
( अ ) अविश्वास प्रस्ताव लाकर ( ब ) संविधान संशोधन से
( स ) कानूनी कार्यवाही से ( द ) महाभियोग द्वारा ।
6. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है ( RRB 2004 )
( अ ) भारत का मुख्य न्यायाधीश। ( ब ) प्रधानमंत्री
( स ) अटार्नी जनरल। ( द ) महाधिवक्ता । ।
7. राष्ट्रपति अपना त्याग - पत्र किसे सौंपता है - IAS प्री . परीक्षा (1982 , 1984 ; RRB 2003 , 2004 , 2005 )
( अ ) उपराष्ट्रपति ( ब ) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
( स ) प्रधानमंत्री। ( द ) लोकसभा अध्यक्षा
8. उपराष्ट्रपति के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - सा कथन सही है ( IAS प्री . परीक्षा 1991 )
( अ ) वह लोकसभा का पदेन अध्यक्ष होता है ।
( ब ) वह राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है ।
( स ) वह लोकसभा की लोकसेवा समिति का अध्यक्ष होता है
( द ) वह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का पदेन अध्यक्ष होता है ।
9 . भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है ( UPPCS प्री . परीक्षा 2004 )
( अ ) केवल लोकसभा में |
( ब ) संसद के किसी भी सदन में
( स ) संसद की संयुक्त बैठक में
( द ) केवल राज्यसभा में ।
10. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है ? ( RRBCCITC2008 )
( अ ) राज्यसभा
( ब ) लोकसभा
( स ) संसद
( द ) उच्चतम न्यायालया
11 . राज्यसभा को स्थायी सदन कहते हैं , क्योंकि ( BPSC 1996 , RRBECRCITAICA 2006 )
( अ ) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
( ब ) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
( स ) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं ।
( द ) ( अ ) और ( स ) दोनों ही ।
12 . राष्टपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ( BPSC 1996 , 2005 , ssc 2011 )
( ब ) 05
( अ ) 10
( स ) 12
( द ) 20 .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें