Magnetic bomb (विद्युत चुम्बकीय बम) एक ऐसा हथियार है जो ऊर्जा की एक बहुत छोटी कम्पन(pulse) बनाने के लिए एक तीव्र विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग करता है जो मानव या इमारतों को नुकसान पहुंचाए बिना इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुचा सकता है। छोटे स्तर पर यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्किट को नुकसान कर सकता है ।इससे कम्प्यूटर डेटा भी नष्ट हो सकता है।
जीवाणु एक कोशिकिय जीव है, जबकी विषाणु अकोशिकिय होता है। जीवाणु सुसुप्त अवस्था मे नहीं रहते है, जबकी विषाणु जीवित कोशिका के बाहर सुसुप्त अवस्था मे हजारों साल तक रह सकते है और जब भी इन्हें जीवित कोशिका मिलती है ये जीवित हो जाते है। जीवाणु बैक्टीरिया है, जबकी विषाणु वायरस हैं। विषाणु पर एन्टीबायोटिक दवाओं का असर नही होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें