मस्तिष्क (Brain ) मस्तिष्क का चित्र बनाने का सरल तरीके के लिये इस लिंक पर क्लिक करे https://youtu.be/JhkeBcvK3zY मानव मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसका भार लगभग 1400 ग्राम होता है ।यह बहुत संवेदनशील और कोमल अंग है इसलिये यह अस्थियो के खोल क्रेनियम में बंद रहता है यह क्रेनियम मस्तिष्क को बाहरी चोटो से बचाता है। इसके अलावा भी मस्तिष्क के चारो और आवरण पाये जाते है ।जिन्हें मस्तिष्कावरण या Meninges कहते है। यह तीन झिल्लियों का बना होता है (1) दृढतानिका (Diameter) (2) जालतानिका (Arachnoid) (3) मृर्दुतानिका (Diameter) मस्तिष्क को तीन भागों में बांटा जाता है। (1)अग्र मस्तिष्क (2) मध्य मस्तिष्क (3) पश्चमस्तिष्क (1) अग्र मस्तिष्क- *यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग 2/3 होता है *इसके तीन भाग होते है प्रमस्तिष्क, थैलेमस,हाइपोथेलेमस *प्रमस्तिष्क ज्ञान,सोचना-विचारने का कार्य करता है। *थैलेमस संवेदी व प्रेरक सूचनाओ का केंद्र है। *हाइपोथेलेमस भूख ,प्यास ,व ताप के नियंत्रण का कार्य कर...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें