सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मस्तिष्क (Brain)

मस्तिष्क (Brain)

मस्तिष्क का चित्र बनाने का सरल तरीके के लिये इस लिंक पर क्लिक करे https://youtu.be/JhkeBcvK3zY

  मानव मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसका भार लगभग 1400 ग्राम होता है ।यह बहुत संवेदनशील और कोमल अंग है इसलिये यह अस्थियो के खोल क्रेनियम में बंद रहता है यह क्रेनियम मस्तिष्क को बाहरी चोटो से बचाता है। इसके अलावा भी मस्तिष्क के चारो और आवरण पाये जाते है ।जिन्हें मस्तिष्कावरण या Meninges कहते है। यह तीन झिल्लियों का बना होता है
 (1) दृढतानिका (Diameter)
 (2) जालतानिका (Arachnoid)
 (3)  मृर्दुतानिका (Diameter)

मस्तिष्क को तीन भागों में बांटा जाता है।
 (1)अग्र मस्तिष्क
 (2) मध्य मस्तिष्क
 (3) पश्चमस्तिष्क

(1)अग्र मस्तिष्क- 
*यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग 2/3 होता है
*इसके तीन भाग होते है प्रमस्तिष्क, थैलेमस,हाइपोथेलेमस
*प्रमस्तिष्क  ज्ञान,सोचना-विचारने का कार्य करता है।
*थैलेमस  संवेदी  व प्रेरक सूचनाओ का केंद्र है।
*हाइपोथेलेमस भूख ,प्यास ,व ताप के नियंत्रण का कार्य करता है

 (2) मध्य मस्तिष्क-
*यह चार पिंडो का बना होता है।
* इन पिंडो को कार्पोरा क्वाड्रिजिमेना कहते है।
*यह श्रवण व दृष्टि का कार्य करता है।

 (3) पश्चमस्तिष्क-
*यह मस्तिष्क का सबसे पीछे का भाग है।
*यह अनुमस्तिष्क, पोन्स तथा मेडुला आब्लोगेटा का बना होता है।
*यह शरीर का संतुलन बनाने तथा अनैच्छिक क्रियाओ का नियंत्रण का केंद्र है ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरुरज्जु (Spinal Cord)

मेरुरज्जु (Spinal Cord) मेडुला आब्लोगेटा का पिछला भाग मेरुरज्जु कहलाता है  मेरूरज्जु के चारो और भी मस्तिष्क के समान तीन स्तरों (ड्यूरामेटर, एरेकनायड,और पायमेटर) का आवरण पाया जाता है। मेरुरज्जु बेलनाकार, खोखली होती है। मेरुरज्जु के मध्य मै एक सकरी नाल पायी जाती है जिसे केंद्रीय नाल कहते है इस नाल में द्रव भरा होता है जिसे सेरिब्रोस्पाइनल द्रव कहते है। मेरुरज्जु के अंदर वाला भाग धूसर पदार्थ का तथा बाहरी स्तर को श्वेत पदार्थ का बना होता है। मेरुरज्जु के कार्य-- यह प्रतिवर्ती क्रियाओ का नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य करती है। यह मस्तिष्क से आने जाने वाले उद्दीपनों का संवहन करता है।

विषाणु व जीवाणु में अंतर

क्रिया व अभिक्रिया में अंतर?

क्रिया - जिस शब्द के द्वारा किसी कार्य के करने या होने का बोध होता है उसे  क्रिया  कहते है। जैसे- पढ़ना, खाना, पीना, जाना इत्यादि। ' क्रिया ' का अर्थ होता है- करना।  अभिक्रिया - क्रिया करने के तरीके या प्रक्रिया को अभिक्रिया कहते है। अथार्त काम (क्रिया) को करने का तरीका अभिक्रिया है।

प्रतिजन और प्रतिरक्षी (Antigen and Antibody)

प्रतिजन और प्रतिरक्षी (Antigen and Antibody)     प्रतिजन (antigen) -प्रतिजन वह बाहरी रोगाणु या पदार्थ होता है जो जीव के शरीर मे प्रवेश होने के बाद शरीर की बी-लसिका कोशिका को प्लाज्मा कोशिका में बदल देता है और ये प्लाज्मा कोशिका प्रतिजन के विरुद्ध प्रतिरक्षी का निर्माण करती है ।    *अतः प्रतिजन वह बाहरी पदार्थ है जिसका आण्विक भार 6000 डाल्टन या उससे ज्यादा होता है ।    *ये प्रतिजन प्रोटीन ,पोलिसेकेराइड,लिपिड ,शर्करा या न्यूक्लिक अम्ल के संघटन से बने हो सकते है।    *प्रतिजन अणु पर वह स्थान जो प्रतिरक्षी से जुड़ता है एंटीजनी निर्धारक या एपिटोप कहलाता है    * प्रतिरक्षी (antibody) - यह वह प्रोटीन होती है जो बी -लसिका कोशिकाओं द्वारा प्रतिजन के कारण बनती है।    *प्रतिरक्षी को इम्युनोग्लोबिन I g  भी कहा जाता है    *प्रतिरक्षी का निर्माण प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा होता है    *प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से मिलता है पेरिटोप कहलाता है।    

सेरीकल्चर(Sericulture) किसे कहते है ।रेशम कीट का जीवन चक्र समझाइये।

सेरीकल्चर(Sericulture) किसे कहते है ।रेशम कीट का जीवन चक्र समझाइये। Ans-   रेशम कीट को पालकर रेशम प्राप्त करने को सेरीकल्चर कहते है।            रेशम कीट को शहतूत के पौधे  की पत्तियों पर पाला जाता है यह कीट शहतूत की पत्तियां खाता है। रेशम कीट का जीवन चक्र-  मादा रेशम कीट शहतूत की पत्तियों पर बहुत सारे अंडे देती है ।इन अंडो से इल्लियॉ या कैटरपिलर  (लार्वा) निकलते है ।ये लार्वा शहतूत की पत्तियां खाकर बड़े हो जाते है ।इनके पास मकड़ी के समान धागा निकालने वाली ग्रन्थि होती है जिसे रेशम ग्रन्थि कहते है।  ये लार्वा इस ग्रन्थि से पतला धागा निकाल कर अपने चारों ओर लपेट लेता है जिससे लार्वा रेशम के खोल में बंद हो जाता है इसे कोकुन(Cocoon) कहते है।   कोकुन के अंदर का लार्वा प्यूपा कहलाता है ।बाद में कोकुन से वयस्क कीट बन जाता है । ओर पुनः यही जीवन चक्र शुरू हो जाता है।        इससे रेशम प्राप्त करने के लिये कोकुन को गर्म पानी मे डाला जाता है जिससे इसके अंदर का प्यूपा मर जाता है और कोकुन से रेशम का धा...