स्वच्छता ठोस कचरा प्रबंधन अध्याय के महत्वपूर्ण बिंदु स्वच्छता क्या है? स्वच्छता एक व्यापक विचार है जिसमें कई बातें शामिल है जैसे मल मूत्र ,कचरे व दूषित जल आदि का निस्तारण करने की प्रक्रिया ही स्वच्छता कहलाती है। स्वच्छता क्यों आवश्यक है? स्वच्छता के अभाव में कई प्रकार की बीमारियां फैलती है तथा हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है जिसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए हमे स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है? ** प्राचीन शिक्षा पद्धति में यह यगोपवित संस्कार के बाद छात्रों को स्वच्छ रहने की शिक्षा दी जाती थी स्वच्छता के प्रकार (i) सामुदायिक स्वच्छताः इसका संबंध ग्रामीण लोगों की सहज और लापरवाही पूर्ण तरीके से खुले में मल त्याग प्रक्रिया से है। इसके माध्यम से ग्रामीण लोगों को खुले में मल त्यागने से रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार के को शौचालय बनाने हेतु ₹12000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, इन सुविधाओं से परिचित कराना है। (ii) शुष्क स्वच्छताः इसका तात्पर्य शुष्क शौचालय, पैशाबघर का उपयोग करने से है ।केवल...